UP में पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे? अवनीश अवस्थी ने बताया

आशीष श्रीवास्तव

• 04:46 PM • 20 Mar 2022

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के मुताबिक राज्य की कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं.…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के मुताबिक राज्य की कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. पुलिस की कई यूनिटों में 5000 नए पद बनाए गए हैं, जिसमें इंटेलिजेंस, एटीएस और एस्टीएफ शामिल हैं.

यह भी पढ़ें...

अयोध्या में एस्टीएफ की नई यूनिट तैयार की जा रही है. गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए कई पद और यूनिट बढ़ाए गए हैं. काशी, मथुरा सहित अन्य स्थलों पर भी यूनिट बढ़ाई गई है. हर जिले में फिंगरप्रिंट यूनिट के लिए नए पद बनाए गए हैं.

राज्य की कानून व्यवस्था के लिए यूपी पुलिस को और हाईटेक किया गया है, जिसमें ड्रोन यूनिट बनाई गई है जो ड्रोन से नजर रखेगी. सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए भी नई यूनिट तैयार की गई है.

अवनीश अवस्थी ने कहा, “मुख्यमंत्री जी (योगी आदित्यनाथ) का विजन है कि पुलिस विभाग में टेक्नोलॉजी का प्रयोग हो. फॉरेंसिक लैब को चार गुना बढ़ाया जा रहा है. एटीएस को मजूबत किया गया है. मुख्यमंत्री जी ने देवबंद में एटीएस के नए सेंटर का शिलान्यास किया है. श्रावस्ती में एटीएस का नया सेंटर खोलने के लिए विचार किया गया है. इसी तरह चार-पांच एटीएस के नए सेंटर्स प्रस्तावित हैं, ताकि जो एंटी नेशनल ऐक्टिविटीज से जुड़े हैं उन पर प्रभावी कार्रवाई हों.”

उन्होंने कहा, “आपने देखा होगा एंटी नेशनल एक्टिविटीज में एटीएस ने हमारे पूरे देश में एक अच्छा नाम किया है और मजबूती से कहीं भी कोई भी घटना होने नहीं दी है. इसी के साथ-साथ एसटीएफ जो हमारे प्रदेश में एक स्पेशल टास्क फोर्स है वो भी मजबूती से काम कर रही है, उसको भी हम लोग मजबूत कर रहे हैं और उसमें भी पद बढ़ा रहे हैं.”

अवस्थी ने कहा, “वीवीआईपी सुरक्षा के लिए विशेष ट्रेनिंग सेंटर आयोजित होगा, इससे हमारे जितने भी वीवीआईपी सुरक्षा में फोर्स लगे हैं, वो और मजबूत हो सकेंगे. मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि ये जो व्यवस्था है इसमें टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल जरूर होगा और टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के लिए अलग-अलग जैसे ड्रोन्स के लिए उन्होंने (योगी आदित्यनाथ) एक टास्क फोर्स बनाया है.”

विधान परिषद चुनाव: SP ने जारी की 36 प्रत्याशियों की लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

    follow whatsapp