Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले दिनों अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं अतीक की हत्या से पहले उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी उसके बेटे असद को पुलिस को एनकाउंटर में ढे़र कर दिया था. बता दें कि अतीक और उसके परिवार पर उमेश पाल की हत्या का आरोप लगा था. वहीं मंगलवार को यूपी पुलिस ने झांसी में असद के एनकाउंटर के सीन को रिक्रिएट किया.
ADVERTISEMENT
बता दें कि अतीक अहमद के बेटे असद के पुलिस एनकाउंटर की जांच चल रही है. वहीं मंगलवार को मुठभेड़ स्थल पर एनकाउंटर सीन रिक्रिएट किया गया. असद के पुलिस एनकाउंटर का यह क्राइम सीन रिक्रिएशन झांसी जिले के पारीछा डैम के पास किया गया. UPSTF ने 13 अप्रैल को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया था. दरअसल, प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में वांछित असद और गुलाम पांच-पांच लाख रुपये के इनामी बदमाश थे.
असद के एनकाउंटर पर उठे थे सवाल
असद के एनकाउंटर को लेकर कई तरह के सवाल उठाए गए थे.असद और गुलाम को पुलिस राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या मामले में तलाश कर रही थी. वहीं इस मामले में पुलिस गुड्डू बमबाज और अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश कर रही है. वहीं असद के एनकाउंटर के दो दिन बाद ही अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
बता दें कि अतीक, अशरफ, असद, गुलाम और गुडडू मुस्लिम समेत कई आरोपी उमेश पाल और दो पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में नामजद किये गये थे. पुलिस ने रिमांड पर अतीक को गुजरात की साबरमती जेल तथा अशरफ को बरेली जेल से लेकर पूछताछ के लिए प्रयागराज ले गयी थी, जहां 15 अप्रैल की रात दोनों की हत्या कर दी गयी.
ADVERTISEMENT