उत्तर प्रदेश पुलिस ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के इरादे से हालिया रिलीज हुई चर्चित फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर किया है. पुलिस ने फिल्म ‘जवान’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के किरदार की तस्वीर का प्रयोग करते हुए ‘हेलमेट’ की जरूरत पर जोर दिया है.
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर)पर साझा की गई एक पोस्ट में उत्तर प्रदेश पुलिस ने लिखा, ‘जवान हो या बूढ़े, टू व्हीलर (दो पहिया) पर बैठने से पहले, हेलमेट कभी न भूलें.’ पोस्ट में फिल्म में शाहरुख खान के चरित्र और हेलमेट को दिखाने वाली एक तस्वीर भी साझा की गई. शाहरुख खान के किरदार का सिर और आधा चेहरा पट्टी से ढंका हुआ है.
यूपी पुलिस का यह ट्वीट काफी वायरल है. लाखों से अधिक लोगों तक पहुंच चुका यह ट्वीट चर्चा का विषय है. आपको बता दें कि सात सितंबर, गुरुवार को प्रदर्शित ‘जवान’ फिल्म का निर्देशन और लेखन एटली ने किया है. इसमें शाहरुख खान दोहरी भूमिका में नजर आ रहे हैं. शाहरुख की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. ये बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है.
ADVERTISEMENT