यूपी लोक सेवा आयोग: लेक्चरर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग का अंतिम परिणाम जारी, यहां देखें

पंकज श्रीवास्तव

• 02:38 AM • 29 Jun 2022

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग से प्राविधिक शिक्षा विभाग के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लेक्चरर इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग का अंतिम…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग से प्राविधिक शिक्षा विभाग के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लेक्चरर इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम 29 अप्रैल 2022 को जारी किया गया था. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 17 जून से 23 जून 2022 के बीच आयोजित हुआ था.

यह भी पढ़ें...

आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा परिणाम से संबंधित प्राप्तांक कट ऑफ अंक की सूचनाएं जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी. इन पदों के लिए 145 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है.

यहां देखें परीक्षा परिणाम

अभ्यर्थी यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in या प्रयागराज स्थित आयोग के दफ्तर में नोटिस बोर्ड पर देख सकते हैं.

इससे पहले 27 जून को प्राविधिक शिक्षा विभाग में कंप्यूटर लेक्चरर का फाइनल रिजल्ट घोषित हुआ था. इसमें 132 पदों के सापेक्ष 126 अभ्यर्थी अंतिम रूप से सफल घोषित किए गए हैं. यूपी लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 पदों पर एससी/एसटी के उपयुक्त अभ्यर्थी उपलब्ध होने के कारण पद कैरी फारवर्ड कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही प्रयागराज स्थित लोक सेवा आयोग के कार्यालय के सूचना पट्‌ट पर रिजल्ट डिस्प्ले किया गया है.

ध्यान देने वाली बात है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग में कंप्यूटर लेक्चरर के लिए के लिए लिखित परीक्षा का रिजल्ट 29 अप्रैल 2022 को जारी किया गया था. 17 जून से 23 जून तक सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हुआ था. आज यानी 27 जून को प्राविधिक शिक्षा विभाग में कंप्यूटर लेक्चरर के लिए के लिए अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.

UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

प्रयागराज: प्राविधिक शिक्षा विभाग में कंप्यूटर लेक्चरर का रिजल्ट घोषित, यहां देखें परिणामYouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए

    follow whatsapp