UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. अब यहां लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. वहीं बढ़ते ठंड के बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सात दिसंबर तक भारी बारिश हो सकती है. अलग-अलग स्थानों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
ADVERTISEMENT
तीन दिनों तक यूपी में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुकताबिक राजस्थान से चलकर मध्य प्रदेश की ओर आने वाले साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव पश्चिमी यूपी पर है. इसके चलते सोमवार को लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर और बुंदेलखंड के ललितपुर, झांसी, आगरा, इटावा समेत कुल 20 जिलों में ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी से बौछार पड़ने के आसार हैं. इससे 24 घंटे बाद तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. अलग-अलग स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. ऐसे हालात सात दिसंबर तक बने रह सकते हैं.
इन जिलों को लेकर अलर्ट जारी
IMD ने अनुमान लगाते हुए बताया है कि आने वाले तीन दिनों में ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र और इसे आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो इस बार दिसंबर में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी. इसका कारण है कि पहाड़ों में अभी तक बर्फबारी शुरू नहीं हुई है. साथ ही पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं की कंटीन्यूटी भी नहीं बन पाई है.
ADVERTISEMENT