UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में सावन के बीत जाने के बाद भी मॉनसून की सक्रियता जारी है. आपको बता दें कि सूबे में बारिश का दौर जारी है, जिसकी वजह से मौसम में ठंडक बनी हुई है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने आज यानी 21 अगस्त को लेकर भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है. खबर में आगे जानिए मौसम विभाग ने आज किन-किन इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
जानें आज कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग ने बताया है कि 21 अगस्त को वाराणसी, मऊ, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, अमेठी, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, पीलीभीत, बिजनौर, सुल्तानपुर, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बस्ती, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), लखनऊ, सीतापुर, अयोध्या में बारिश होने की संभावना है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
IMD ने बताया है कि आने वाले 2 से 3 दिन यानी 24 ये 25 अगस्त तक यूपी में बारिश का ही मौसम रहने वाला है. इस दौरान यूपी के कई जिलों में तेज बारिश की भी संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो यूपी में मॉनसून फिर से एक्टिव हुआ है, इसलिए बारिश का दौर वापस आया है. मगर कुछ दिन बाद मॉनसून मध्य प्रदेश की तरफ शिफ्ट हो जाएगा. इसके बाद यूपी में कुछ समय के लिए बारिश का सिलसिला बंद हो जाएगा.
ADVERTISEMENT