UP Weather Updates: रक्षाबंधन पर यूपी में होगी झमाझम बरसात, अगले हफ्ते भारी बारिश का अलर्ट

यूपी तक

• 12:40 PM • 18 Aug 2024

UP Weather Forecast: अगस्त महीने के शुरूआती 2 सप्ताह खत्म होने के बाद भी उत्तर और पूर्वी भारत के पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का सिलसिला जारी है.

UPTAK
follow google news

UP Weather Forecast: अगस्त महीने के शुरूआती 2 सप्ताह खत्म होने के बाद भी उत्तर और पूर्वी भारत के पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का सिलसिला जारी है. 15 अगस्त बीत जाने के बाद भी उत्तर प्रदेश हल्की से लेकर भारी बारिश तक का दौर जारी है. जुलाई में जहां पूरे प्रदेश में उमस वाली गर्मी पड़ रही थी वहीं अगस्त में लगभग रोज ही बारिश का अनुभव हो रहा है. अगले 48 घंटे कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम आइए जानते हैं. 

यह भी पढ़ें...

रक्षा बंधन के दिन होगी भारी बारिश!

मौसम विभाग के मुताबिक 19 अगस्त यानी रक्षाबंधन वाले दिन पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 20 और 21 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार है. इस अवधि में दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान पश्चिमी एवं पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. 

    follow whatsapp