UP Weather Forecast: अगस्त के महीने में कैसा रहेगा यूपी का मौसम? IMD ने दिया विस्फोटक अपडेट

यूपी तक

• 11:46 AM • 03 Aug 2024

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में अगस्त महीने की शुरुआत से ही मौसम सुहावना बना हुआ है. लगातार हो रही मॉनसूनी बारिश की वजश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.

UP Weather Update

UP Weather Update

follow google news

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में अगस्त महीने की शुरुआत से ही मौसम सुहावना बना हुआ है. लगातार हो रही मॉनसूनी बारिश की वजश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मगर सूबे के कुछ इलाकों में मॉनसूनी बारिश ने अपना कहर भी बरसाया है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस बात की जानकारी दी है कि अगस्त के महीने में सूबे का मौसम कैसा रहने वाला है. साथ ही मौसम विभाग ने उन जिलों के बारे में भी जानकारी दी है, जहां तेज बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें...

कैसा रहेगा अगस्त में यूपी का मौसम?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगस्त से सितंबर महीने में बारिश और गर्मी साथ-साथ अपना असर दिखाएंगे. यूपी में सामान्य से अधिक बरसात के आसार हैं. मासिक पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त से सितंबर तक के मौसम में अच्छी बरसात होने और तापमान भी सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं.

किन जिलों में है 3 अगस्त को बारिश का अनुमान?

 मौसम विभाग के अनुसार, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीरनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बांदा, चित्रकूट, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है.    


 

    follow whatsapp