UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों का मौसम कैसा रहेगा, इसको लेकर लोगों के बीच कई तरह की चर्चा हो रही है. कुछ लोगों का मानना है कि दशहरा तक राज्य में बारिश होने की संभावना है, जबकि कुछ लोग इसे नकारते हुए बारिश न होने की बात कह रहे हैं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं का आखिर सच क्या है? इन तमाम अटकलों को शांत करने के लिए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपना पूर्वानुमान जारी किया है. खबर में आगे जानिए मौसम विभाग ने क्या अपडेट दिया है.
ADVERTISEMENT
IMD ने क्या बताया?
बता दें कि 12 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा. इस बीच लेटेस्ट जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया है कि 9, 10, 11 और 12 तारीख तक सूबे का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान मौसम विभाग ने पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार की कोई चेतावनी भी जारी नहीं की है. तो मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि यूपी में दशहरा तक बारिश नहीं होगी.
यूपी में कब से शुरू होगा ठंड का सिलसिला?
उत्तर प्रदेश में ठंड का दौर अक्टूबर के अंत से शुरू होने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दिन में तापमान धीरे-धीरे गिरने लगेगा और रात के समय ठंडक बढ़ने लगेगी. नवंबर की शुरुआत से सुबह और रात के समय में हल्की ठंड महसूस होने लगेगी, खासकर पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में. दिसंबर आते-आते ठंड पूरे प्रदेश में जोर पकड़ लेगी, और तापमान में गिरावट स्पष्ट रूप से दिखाई देगी. पहाड़ी इलाकों से आने वाली सर्द हवाएं भी ठंड बढ़ाने में भूमिका निभाएंगी. नवंबर से प्रदेश में सर्दियों का असली दौर शुरू होगा.
ADVERTISEMENT