UP Weather: आज से 23 अगस्त तक वर्षामय होने वाला है यूपी का मौसम, IMD ने दिया वेदर का ताजा अपडेट

यूपी तक

• 08:36 AM • 20 Aug 2024

UP Weather Update: आज सुबह से ही उत्तर प्रदेश का मौसम सुहाना हो गया है. नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर, गाजियाबाद से लेकर लखनऊ और कानपुर तक में आसमान में बादल दिख रहे हैं. इसी बीच मौसम विभाग यानी आईएमडी ने यूपी के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है.

UP Weather

UP Weather

follow google news

UP Weather: आज सुबह से ही उत्तर प्रदेश का मौसम सुहाना हो गया है. नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर, गाजियाबाद से लेकर लखनऊ और कानपुर तक में आसमान में बादल दिख रहे हैं. नोएडा में तो सुबह-सुबह बारिश भी पड़ रही है. आपको बता दें कि कल यानी रक्षाबंधन और सावर के आखिर सोमवार के दिन भी मौसम सुहाना दिखा. यूपी के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली. ऐसे में माना जा रहा है कि यूपी में एक बार फिर मॉनसून एक्टिव हो गया है. 

यह भी पढ़ें...

इसी बीच मौसम विभाग यानी IMD ने यूपी के मौसम को लेकर बड़ी जानकारी दे दी है. बता दें कि आईएमडी ने यूपी में एक बार फिर बारिश का अलर्ट कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम से लेकर पूर्वी यूपी, अवध और बुंदेलखंड तक आने वाले दिनों में बारिश देखने को मिल सकती है.

अगले 2 से 3 दिन बारिश भरा रहेगा यूपी का मौमस

IMD के मुताबिक, आने वाले 2 से 3 दिन यूपी में बारिश देखने को मिल सकती है. 20 अगस्त यानी आज से 22-23 अगस्त तक यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. आईएमडी की मानी जाए तो नोएडा, गाजियाबाद, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, प्रयागराज, वाराणसी, मुरादाबाद, आगरा, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अयोध्या, प्रतापगढ़, बांदा, चित्रकूट, सुल्तानपुर, अमेठी, मिर्जापुर, जौनपुर, चंदौली, कौशांंबी, प्रतापगढ़ समेत यूपी के कई जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है.

मौसम विभाग का कहना है कि कुछ जिलों में तेज बारिश तो कुछ जिलों में हल्की बारिश पड़ेगी. मगर मौसम सुहाना बना रहेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे.

22-23 अगस्त के बाद बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, 22 से 23 अगस्त तक यूपी में बारिश का सिलसिला दिख सकता है. माना जा रहा है कि इसके बाद मॉनसून उत्तर प्रदेश से निकलकर मध्य प्रदेश की तरफ चला जाएगा. ऐसे में 23 अगस्त के बाद बारिश का सिलसिला थमने की उम्मीद है. 
 

    follow whatsapp