UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण सर्दी पड़नी शुरू हो गई है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और धूप में तपिश कम हो रही है. इसी के साथ अब मौसम विभाग यानी आईएमडी ने यूपी के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. बता दें कि मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2 से 3 दिनों के अंदर यूपी के तापमान में 2 से 3 प्रतिशत तक की गिरावट भी दर्ज की जा सकती है.
दिसंबर में अब कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, दिसंबर में अब सर्दी शुरू हो गई है. बारिश ने यूपी के मौसम को बदल दिया है और कड़क सर्दी को शुरू कर दिया है. आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी और शीतलहर का दौर भी शुरू होगा. अब से लेकर दिसंबर के पूरे माह यानी नए साल तक तेज सर्दी पड़ेगी.
सर्द भरी रातों का दौर होगा शुरू
मौसम विभाग का कहना है कि अब यूपी में सर्द भरी रातों का दौर शुरू होने जा रहा है. रात में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसी के साथ जैसे-जैसे दिसंबर का महीना आगे बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे भीषण और कंपकपाने वाली सर्दी पड़ना शुरू हो जाएगी. इसी के साथ मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.
इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में आईएमडी ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, उनमें अमरोहा, मुरादाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, नोएडा, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, संभल, रामपुर, बिजनौर शामिल हैं.
इसी के साथ मौसम विभाग ने जौनपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, संतकबीर नगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, बलिया, वाराणसी, मऊ, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, सोनभद्र,, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर और आजमगढ़ में अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT