UP में गर्मी के सितम से मिलेगी राहत! फिर सक्रिय हुआ मॉनसून, जानें अब कहां-कहां होगी बारिश

यूपी तक

• 04:02 AM • 03 Aug 2023

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम ने फिर एक बार करवट ले ली है. दरअसल, भीषण गर्मी का सितम सह रहे यूपी के लोगों…

UPTAK
follow google news

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम ने फिर एक बार करवट ले ली है. दरअसल, भीषण गर्मी का सितम सह रहे यूपी के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लेकर पूर्वी यूपी तक फिर एक बार मॉनसून सक्रिय हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने गुरुवार को बारिश होने का अनुमान लगाया है. साथ ही मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की है. कुछ इलाकों में बिजली गिरने की आशंका जताते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि इस बीच 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.

यह भी पढ़ें...

6 अगस्त तक होगी बारिश

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अगले चार दिन यानी 6 अगस्त तक अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग का मानना है कि दक्षिण-पश्चिम हवाएं दोबारा चलने से मॉनसून सक्रिय हुआ है. इस कारण 3 अगस्त से 6 तक प्रदेश में अच्छी बारिश हो सकती है.

कहां-कहां हो सकती है बहुत तेज बारिश

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, हमीरपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा और आस पास के क्षेत्र में भारी से बहुत तेज बारिश हो सकती है.

यहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने बताया है कि आगरा, अलीम, औरैया, बांदा, बिजनौर, चित्रकूट, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, मैनपुरी, मथुरा, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, सोनभद्र, उन्नाव और आस पास के क्षेत्र में भी मध्यम से भारी बारिश होने की उम्मीद है.

    follow whatsapp