UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के मौसम ने बड़ा परिवर्तन लिया है. यहां सर्दी बढ़ गई है. पिछले 24 घंटों से यूपी के कई इलाकों में बारिश हुई है. बता दें कि मौसम विभाग ने 2 से 3 दिन के लिए UP में बारिश का Alert दिया था. कल नोएडा-गाजियाबाद समेत यूपी के कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और सर्दी बढ़ी.
ADVERTISEMENT
बदल गया यूपी का मौसम
आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2 से 3 दिन बारिश के ही हैं. इस दौरान यूपी के कई जिलों में बारिश पड़ सकती है. बता दें कि इस बारिश की वजह से तापमान में 2 से 3 प्रतिशत तक की गिरावट भी दर्ज की गई है.
पहाड़ों पर बर्फबारी भी शुरू हो गई है. इसका असर भी यूपी के मौसम पर दिखाई दे रहा है. शीतलहर भी महसूस होनी शुरू हो गई है. मौसम विभाग का साफ कहना है कि आने वाले कुछ दिन यूपी के कई जिलों में घना कोहरा भी पड़ सकता है. इसको लेकर भी आईएमडी ने अलर्ट जारी कर दिया है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट घोषित किया है. यूपी के करीब 43 जिलों में IMD ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, अमरोहा, सहारनपुर, लखनऊ, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, श्रावस्ती, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, संतरविदास नगर, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी, जौनपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, संतकबीरनगर, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, बलिया, सोनभद्र आदि जिले शामिल हैं.
ADVERTISEMENT