UP Weather: लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद…UP में फिर शुरू बारिश का सिलसिला, IMD से जानें मौसम का हाल

यूपी तक

• 11:02 AM • 29 Jul 2024

UP News: पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर उत्तर प्रदेश में गर्मी लौटी है. उमस के साथ तापमान में भी इजाफा दर्ज किया गया है. बारिश का सिलसिला ठहर सा गया है. इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग यानी IMD ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ी जानकारी दी है. 

UP Weather

UP Weather

follow google news

UP Weather: पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर उत्तर प्रदेश में गर्मी लौटी है. उमस के साथ तापमान में भी इजाफा दर्ज किया गया है. बारिश का सिलसिला ठहर सा गया है. इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग यानी IMD ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ी जानकारी दी है. 

यह भी पढ़ें...

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक बार फिर उत्तर प्रदेश में बारिश वापस आ रही है. इस बार तेज बारिश के पूरे आसार हैं. इस बार झमाझम बारिश पूरे उत्तर प्रदेश में देखने को मिल सकती है. आज नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में बारिश देखने को मिल सकती है. 

यूपी में फिर शुरू होगा झमाझम बारिश का सिलसिला

मौसम विभाग 29 जुलाई यानी आज से लेकर 30 और 31 जुलाई तक यूपी में तेज बारिश की आशंका है. इसी के साथ अगस्त के शुरू में भी यूपी में बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की माने तो 29 जुलाई यानी आज पश्चिम यूपी में कही-कही बारिश देखने को मिल सकती है.

मगर 30 जुलाई और 31 जुलाई के दिन पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी, दोनों में तेज बारिश की आशंका है. इसी के साथ यूपी के कई जिलों में गरज भी देखने को मिल सकती है.

अगस्त में भी बारिश

मौसम विभाग की माने तो अगस्त से शुरू में ही यूपी में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. 1 से लेकर 2,3,4 अगस्त तक यूपी के कई स्थानों में बारिश पड़ सकती है. ऐसे में यूपी का मौसम सुहाना हो सकता है और तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है.

आपको ये भी बता दें कि आज नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ समेत पश्चिम यूपी में बारिश देखने को मिल सकती है. ऐसे में यहां के लोगों को उसम से राहत मिल सकती है.

    follow whatsapp