UP Weather News: उत्तर प्रदेश के मौसम ने अब करवट ले ली है. आपको बता दें कि सूबे के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है. वहीं, इस बारिश की वजह से लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. पिछले दिनों लखनऊ और बाराबंकी समेत कई जिलों में जमकर हुई बारिश की वजह से जलजमाव की स्थिति बन गई है. वहीं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने आज यानी शुक्रवार को प्रदेश में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है.
ADVERTISEMENT
इन जिलों में होगी आज भारी बारिश
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक, आज नोएडा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराज गंज, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी और चंदौली में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
कब तक होगी प्रदेश में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 20 सितंबर तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. हालांकि इस बीच पश्चिमी यूपी में कम और पूर्वी यूपी में ज्यादा बारिश की संभावना जताई गई है
ADVERTISEMENT