UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. यहां अब हाड़-मांस को कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. ठंड का आलम ऐसा है कि लगातार शीतलहर चल रही है, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, कई इलाकों में जमकर घना कोहरा भी पड़ रहा है और इसके चलते विजिबिलिटी बहुत ही कम हो गई है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने बड़ी चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश सबसे ठंडा रहने वाला है. इस दौरान यहां बर्फीली हवाएं चलेंगी. इसके अलावा, मौसम विभाग ने बुंदेलखंड के जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
ADVERTISEMENT
मौसम वैज्ञानिक मोहममद दानिश ने कहा, “चार और पांच जनवरी को प्रदेश में जमकर ठंड पड़ेगी और इस दौरान बर्फीली हवाएं चलेंगी. इस अवधी के बीच घना कोहरा भी छाया रहेगा.” उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को भी बारिश का पूर्वानुमान है.
कोहरे के वक्त बाहर निकलें तो करें ये काम
1. वाहन चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करें.
2. जबतक आपातकालीन स्थिति न हो, तब तक बाहर निकलने से बचें.
3. कोहरे के समय जब घर से बाहर निकलें तो चेहरे को ढक कर रखें.
ADVERTISEMENT