UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते लोगों को चिपचिपाती गर्मी से राहत मिली है. वहीं, भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में आज यानी गुरुवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 12 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
किन जिलों में होगी बारिश?
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, आज यानी 7 सितंबर को इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा के साथ-साथ ललितपुर, झांसी, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर में आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है.
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 7 से 9 सितंबर तक कई इलाकों में तेज बारिश का अनुमान जताया है. इसके साथ ही 12 सितंबर तक अलग-अलग हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
ADVERTISEMENT