UP Weather News: सोमवार देर शाम अचानक उत्तर प्रदेश के मौसम ने करवट ले ली. सूबे के कई इलाकों का मौसम एकदम बदल गया और बारिश होने लगी. दरअसल, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आया पश्चिमी विक्षोभ अब पूरी तरह से यूपी में सक्रिय हो गया है. इसी के चलते सोमवार शाम को आंधी के साथ ही हुई मूसलाधार बारिश हुई. वहीं, कई इलाकों में तेज बिजली कड़की तो कहीं ओले भी गिरे. बारिश की वजह से सुबह, शाम और रात को ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है.
ADVERTISEMENT
क्या 17 अक्तूबर को भी होगी बारिश?
भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर 17 अक्टूबर यानी मंगलवार को भी देखने के लिए मिलेगा. इसी के साथ मंगलवार को भी सूबे के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. सके अलावा कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि और बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस गिरावट हो सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान स्थिर रहने का पूर्वानुमान है.
आपको बता दें कि सोमवार देर शाम अचानक हुई बारिश की वजह से यूपी के तापमान में गिरावट देखने को मिली है. अचानक हुई बारिश की वजह से लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. वहीं, सूबे में तेज हवाएं भी चल रही हैं, जिसकी वजह से मौसम सुहावना हो गया है.
ADVERTISEMENT