उत्तर प्रदेश में जल्द ही एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है, जिसके चलते मौसम विभाग ने आगामी 19 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के वरिष्ठ साइंटिस्ट और प्रभारी मोहम्मद दानिश ने बताया कि 19 से 22 फरवरी तक उत्तर प्रदेश में बारिश होने के आसार दिखाई पड़ रहे हैं. साथ ही साथ इस दौरान बादल गरजेंगे और चमकेंगे भी.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के सीनियर साइंटिस्ट ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी 20 से 22 फरवरी तक गरज और चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
हालांकि, बारिश होने से तापमान में कोई खास असर नहीं पड़ेगा. मोहम्मद दानिश बताते हैं कि जिस दिन बारिश होगी उसे दिन का तापमान रोज के तापमान से थोड़ा ठंडा रह सकता है, लेकिन इससे कुछ खास असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि लंबी और ज्यादा तेज बारिश की संभावना नहीं है.
मोहम्मद दानिश बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में बारिश होने का कारण पश्चिमी विक्षोभ में डिस्टरबेंस होगा. जिसके कारण बिजली चमकेगी और बादल गरजेंगे. साथ ही वर्षा भी हो सकती है.
ज्यादा जानकारी देते हुए वैज्ञानिक ने बताया कि 19, 20 और 21 फरवरी की अपेक्षा 22 तारीख को इन दिनों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के प्रभारी ने भी बताया कि 19 से लेकर 22 तारीख तक हवा की न्यूनतम गति 4 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी वहीं अधिकतम गति 7 किलो मीटर प्रति घंटा हो सकती है और बीच-बीच में धूप भी निकालती रहेगी. इधर, 22 फरवरी के बाद 24 फरवरी को धूप के साथ-साथ बदल भी आते-जाते रहेंगे.
ADVERTISEMENT