ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में 2 दिनों की राहत के बाद एक बार फिर कड़ाके की ठंड लौटने का अनुमान जताया जा रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को यूपी के कई हिस्सों में पारा 5 डिग्री तक गिर सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचने की अपील की है.
इसी के साथ यूपी के 36 जिलों में कोहरे का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. अनुमान है कि आने वाले 5 दिनों तक लोगों को सर्द हवाओं का सामना करना पड़ सकता है.
जिन जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है उनमें कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी और चित्रकूट जिलें शामिल हैं.
इसके साथ अमेठी, सहारनपुर, शामली, बाराबंकी, रायबरेली, मुजफ्फरनगर, हापुड़, नोएडा, मेरठ, अमरोहा, बरेली, बुलंदशहर, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, फिरोजाबाद, औरैया, पीलीभीत, संभल, बदायूं, महोबा, शाहजहांपुर और ललितपुर जिलों में भी कोहरे का अनुमान है
मौसम विभाग ने मथुरा, अलीगढ़, आगरा, प्रयागराज, झांसी, हमीरपुर और जौलान में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी कर दी है.
ADVERTISEMENT