ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. हलकी बूंदा-बंदी और घने कोहरे ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं.
यूपी में फिलहाल शीतलहर का दौर थोड़ा सा थमा हो, मगर मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक सूबे में शीतलहर की अभी फिर से वापसी होगी.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 13-17 जनवरी तक कई राज्यों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है, जिनमें यूपी भी शामिल है.
IMD के अनुमान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 15-16 जनवरी तक शीतलहर की वापसी हो सकती है.
वहीं, कोल्ड-डे की स्थिति के बीच मौसम विभाग ने UP में बारिश के आसार भी जताए हैं.
मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की ज्यादा संभावना जताई है.
पश्चिमी UP के गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और इसके आस-पास अगले दो दिन बारिश के आसार ज्यादा हैं.
ADVERTISEMENT