UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के लोगों को ठंड से फिलहाल राहत मिली है, लेकिन मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. यहां एक ओर मार्च महीने की शुरूआत बारिश के साथ हुई, तो वहीं आज यानी 5 मार्च को मौसम बिल्कुल साफ रहा. पल-पल बदलते मौसम को समझ पाना लोगों के लिए अब मुश्किल हो चुका है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि आने वाले दिनों में बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग ने और क्या-क्या बताया, इसे आप खबर में आगे जानिए.
ADVERTISEMENT
IMD ने दी ये लेटेस्ट जानकारी
IMD के अनुसार, आगामी 6, 7 और 8 मार्च को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही 9 और 10 मार्च को प्रदेश में पिछले दिनों की तरह ही मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. इस तरह 5 मार्च से लेकर 10 मार्च तक प्रदेश का मौसम साफ रहने के आसार हैं.
ADVERTISEMENT