UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के लोगों के मन में मौसम को लेकर एक सवाल है. सवाल यह है कि अब आने वाले दिनों में सूबे के मौसम का हाल कैसा रहेगा? दरअसल, मौसम विभाग ने बताया है कि बहुत ही जल्द यूपी से मॉनसून की विदाई होने वाली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी यूपी से सबसे पहले मॉनसून की रुखसती होगी. इसके बाद अलग-अलग हिस्सों से मॉनसून की विदाई होगी. बता दें कि अक्टूबर तक मौसम में गर्मी बनी रहेगी. इसके बाद मौसम में बदलाव आएगा.
ADVERTISEMENT
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक, आज यानी गुरुवार को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान आकाशिय बिजली गिरने की भी आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में एक अक्टूबर तक ऐसी ही स्थिति रहेगी, फिर जाकर तापमान में बदलाव देखने को मिलेगी.
अक्टूबर से ऐसा हो जाएगा मौसम
IMD के लखनऊ केंद्र के अनुमान के अनुसार, अक्टूबर की शुरुआत से यूपी के कई इलाकों में लोगों चिपचिपाती गर्मी से राहत मिल जाएगी. मतलब यह है कि अक्टूबर की शुरुआत से हल्की-हल्की सर्दी का अहसास होना शुरू हो जाएगा. खासतौर पर सुबह और शाम को लोग तापमान में गिरावट महसूस कर सकेंगे.
ADVERTISEMENT