UP Weather Update: IMD ने शीतलहर के लिए जारी की चेतावनी, वेस्ट यूपी के लिए बताई ये तारीख

यूपी तक

15 Jan 2023 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 08:57 AM)

उत्तर प्रदेश में 2 दिनों की राहत के बाद एक बार फिर कड़ाके की ठंड लौटने का अनुमान जताया जा रहा है. IMD ने उत्तर…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश में 2 दिनों की राहत के बाद एक बार फिर कड़ाके की ठंड लौटने का अनुमान जताया जा रहा है.

IMD ने उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में शीतलहर से भीषण शीतलहर की चेतावनी जारी की है.

आईएमडी के अनुमान के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 17-18 जनवरी तक शीतलहर रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को यूपी के कई हिस्सों में पारा 5 डिग्री तक गिर सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचने की अपील की है.

इसी के साथ यूपी के 36 जिलों में कोहरे का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

अनुमान है कि आने वाले 5 दिनों तक लोगों को सर्द हवाओं का सामना करना पड़ सकता है.

जिन जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी और चित्रकूट जिलें शामिल हैं.

इन जिलों में भी है कोहरे का अलर्ट

    follow whatsapp