UP Weather Update: नए साल की शुरुआत के बाद से उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड का दौर जारी था. मगर बीते दिनों हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल कर रख दिया. अब पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में धूप निकलनी शुरू हो गई है, जिसकी वजह से लोगों को सर्दी से राहत मिली है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) यूपी में अभी फिर से बारिश होने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने बताया है कि 12, 13 और 14 फरवरी को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश/गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
8 से 11 फरवरी के बीच कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, 8, 9, 10 और 11 फरवरी को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
आकाशीय बिजली और तेज हवा चलने पर क्या करें और क्या न करें?
प्रभाव:
- दृश्यता में कमी.
- यातायात प्रवाह में व्यवधान.
- कच्चे और असुरक्षित भवनों को नुकसान.
- मॉनसून ऋतुओं के दौरान गिरने की संभावना ज्यादा होती है.
सुझाव:
ADVERTISEMENT