UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब सर्दी शुरू हो गई है. सुबह और शाम के मौसम में बड़ा परिवर्तन हुआ है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है तो दूसरी तरफ घना कोहरा छाया हुआ है. आज सुबह से प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. ऐसे में विजिबिलिटी जीरो हो गई है. घने कोहरे की वजह से थोड़ी दूर का भी देख पाना काफी मुश्किल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर क्या कहा?
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में न्यूनतम तापमान गिरकर 9 डिग्री तक पहुंच गया है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 9 डिग्री के आसपास रहा है. ऐसे में अब ठंड शुरू हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी तक सुबह से लेकर शाम तक ही ठंड महसूस हो रही थी. मगर अब दिन में भी ठंड महसूस होना शुरू हो गई है.
किन जिलों में सबसे कम रहा तापमान
बता दें कि पिछले 24 घंटे में पश्चिम यूपी के मुजफ्फरनगर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसी के साथ पश्चिम यूपी के ही मेरठ में भी न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया. बरेली और शाहजहांपुर में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास ही रहा. गोरखपुर में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास ही दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है, क्योंकि तापमान में अब गिरावट दर्ज की जा रही है.
इन जिलों में IMD ने दिया घने कोहरे का अलर्ट
बता दें कि आज मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने जिन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है, उनमें सहारनपुर, मुज्जफरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, सीतापुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच जिले शामिल हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि 30 नवंबर से लेकर 1 दिसंबर तक भी यूपी के कई जिलों में घना कोहरा रहने वाला है. ऐसे में लोगों को इस दौरान काफी सावधानी बरतने की जरूरत है.
ADVERTISEMENT