UP Weather Today: यूपी में 14 जनवरी तक नहीं मिलेगी ठंड से राहत, कोहरे को लेकर अलर्ट जारी

यूपी तक

• 03:20 AM • 11 Jan 2024

उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण ठंड का प्रकोप जारी है. गलन भरी ठंड की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, कुछ इलाकों में कोहरा जमकर पड़ रहा है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी हद तक कम हो गई है.

UPTAK
follow google news

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण ठंड का प्रकोप जारी है. गलन भरी ठंड की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, कुछ इलाकों में कोहरा जमकर पड़ रहा है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी हद तक कम हो गई है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से सड़क पर चल रहे वाहनों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने बताया है कि अगले तीन दिनों (14 जनवरी) तक यूपी में कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहेगी. इस दौरान शीतलहर भी चलेंगी. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं हल्की फुहार पड़ने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें...

इन जिलों में आज पड़ेगा घना कोहरा

आपको बता दें कि IMD ने आगरा, अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बहराईच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनोर, बुलन्दशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरीया, इटावा, फरुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नोज, कानपुर, कासगंज, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मुरादाबाद, प्रयागराज, संभल, शामली, सुल्तानपुर, उन्नाव और वाराणसी और इसके आसपास के इलाकों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

कोहरे के समय दें इन बातों का ध्यान

1. घर में रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें. संभव हो तो यात्रा करने से बचें.

2. वाहन चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करें.

3. वाहन चलाते समय या किसी भी परिवहन माध्यम से बाहर निकलते समय सावधान रहें.

4. जब तक एमरजेंसी न हो, तब तक बाहर निकलने से बचें और चेरे को ढक कर रखें.

 

    follow whatsapp