संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित किए. आपको बता दें कि इसमें यूपी के बरेली जिले के रहने वाले ऐश्वर्या वर्मा ने चौथी रैंक हासिल की. यूपी तक से बातचीत के दौरान ऐश्वर्या ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और टीचरों को दिया. बरेली के लाल ऐश्वर्या के परिवार में इस समय खुशी का माहौल है.
ADVERTISEMENT
कौन हैं ऐश्वर्या वर्मा?
बरेली जिले के रहने वाले ऐश्वर्या ने सिविल सेवा परीक्षा-2021 में चौथी रैंक हासिल कर अपना ही नहीं पूरे जिले का नाम रोशन किया है. आपको बताते चलें कि ऐश्वर्या ने अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई उधम सिंह नगर जनपद के होली चाइल्ड स्कूल से की है. इसके बाद उन्होंने पंतनगर से बीटेक किया. ऐश्वर्या दो भाई बहन हैं. उनकी बहन बरेली के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज से बीडीएस कर रही हैं. ऐश्वर्या के पिता बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत हैं.
ऐश्वर्या के पिता ने बताया कि ऐश्वर्या बचपन से ही पढ़ाई करने के काफी इच्छुक थे और उन्होंने काफी मेहनत की है.
अपने नाम को लेकर ऐश्वर्या को थी शिकायत
ऐश्वर्या की मां ने बताया, “ऐश्वर्या को हम लोगों से कोई शिकायत नहीं थी. बस एक शिकायत हमेशा रही कि मेरा नाम आपने ऐश्वर्या क्यों रखा. कई बार इस नाम की वजह से उन्हें काफी दिक्कतें आई थीं. आज भी रिजल्ट आउट होने के बाद कई पत्रकार और लोग यही समझ रहे थे किसी लड़की ने पास किया है. मगर आज ऐश्वर्या ने अपने नाम का मान बढ़ाया है.”
आपको बता दें कि परीक्षा पास करने के बाद ऐश्वर्या के घर में खुशी का माहौल है और उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा है.
बरेली: प्रेमी के लिए लुबना से बनी आरोही, धर्म बदल की शादी, सुरक्षा मांगने का वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT