पीपल, बरगद, पाकड़ लगाकर बोले सीएम योगी- उत्तर प्रदेश में इस साल 35 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे

भाषा

• 04:14 AM • 06 Jul 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दावा किया कि इस साल राज्य में 35 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे और इनमें से 25 करोड़ पौधरोपण…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दावा किया कि इस साल राज्य में 35 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे और इनमें से 25 करोड़ पौधरोपण अभियान के तहत एक दिन में हो रहा है. योगी ने मंगलवार को चित्रकूट जिले के मानिकपुर विकासखंड के मड़ैयन ग्राम पंचायत के मजरा से‍हरिन के पास वन महोत्सव के अंतर्गत ” पौध रोपण जन आंदोलन-2022 अभियान” की शुरुआत की और इस मौके पर पीपल, बरगद, पाकड़ (हरिशंकरी) के पौधे लगाए.

यह भी पढ़ें...

राज्य सरकार के मंत्रियों ने अलग-अलग जिलों में पौध रोपण कर अभियान को आगे बढ़ाया. उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को मंगलवार को अयोध्या में पौधारोपण अभियान में शामिल होना था, लेकिन हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से उनका दौरा रद्द कर दिया गया. राज्‍य के दूसरे उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक प्रयागराज, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह गोरखपुर और वित्त मंत्री सुरेश खन्‍ना मेरठ में इस अभियान में शामिल हुए.

मंगलवार को यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार सीएम ने चित्रकूट में समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार चित्रकूट सहित संपूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है. आज यहां 32 करोड़ 86 लाख रुपये से अधिक लागत की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया. इसके अलावा 82 करोड़ 54 लाख रुपये से अधिक लागत की 28 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया.

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष 35 करोड़ पौधों को रोपा जाएगा, जिनमें से 25 करोड़ पौधों का रोपण आज संपन्न किया जा रहा है. उनके अनुसार इस कार्य में समस्त जनप्रतिनिधियों और शासन प्रशासन के अधिकारियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है.

सीएम योगी ने आगे कहा कि आगामी दो दिनों में पांच करोड़ पौधों को रोपा जाएगा, साथ ही, आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 अगस्त, 2022 को पांच करोड़ पौधे रोपित किए जाएंगे. प्रत्येक ग्राम पंचायत में 75-75 पौधों के रोपण का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा.

    follow whatsapp