कोरोना टीकाकरण के मामले में UP ने देश में किया टॉप, अब तक 13 करोड़ लोगों को लग चुका है टीका

उत्तर प्रदेश ने देश के दूसरे प्रदेशों के मुकाबले अब तक सबसे ज्यादा टीकाकरण करने का कीर्तिमान स्थापित कर लिया है. यूपी में अब तक…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश ने देश के दूसरे प्रदेशों के मुकाबले अब तक सबसे ज्यादा टीकाकरण करने का कीर्तिमान स्थापित कर लिया है. यूपी में अब तक 13 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को प्रदेश में टीकाकरण की रफ्तार को तेजी से बढ़ाने के लिए 15 दिसंबर तक प्रदेश के 100 फीसदी (18 से ऊपर आयु वाले) लोगों को टीके की डोज दिए जाने के निर्देश दिए हैं.

यूपी में एक नवंबर से होगी क्लस्टर मॉडल 2.0 की शुरूआत

सीएम के निर्देशानुसार टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक नवंबर से प्रदेश सरकार क्लस्टर अप्रोच 2.0 की शुरूआत करने जा रही है. प्रदेश में दूसरी डोज वैक्सीनेशन को वरीयता देते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा. क्लस्टर मॉडल के जरिए जिन गांवों, मोहल्लों में पहली डोज लगाने का काम सफलतापूर्वक किया गया था उन गांवों में क्लस्टर मॉडल के तहत दूसरी डोज को लगाने का काम किया जाएगा. टीकाकरण की दोनों डोज के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए अब ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ब्लॉक स्तर पर सहभागी संस्थाओं (डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ समेत अन्य) के सहयोग से गांवों को वरीयता देते हुए क्लस्टर मॉडल कार्ययोजना बनाई जाएगी.

एक दिन पुराने आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब 100 से कम है. वहीं, अब तक राज्य के 16 लाख 87 हजार 135 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं.

जिस गांव में सभी को लग जाएगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, वहां ये खास काम करेगी योगी सरकार

    follow whatsapp