उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ को 3-1 से हराकर 11वीं जूनियर राष्ट्रीय पुरूष हॉकी चैम्पियनशिप जीत ली है. ये प्रतियोगिता तमिलनाडु के कोविलपट्टी में खेली गई. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की टीम टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच नहीं हारी.
ADVERTISEMENT
चंडीगढ़ खिलाफ फाइनल मैच में टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले शारदानंद तिवारी ने 15वें मिनट में पहला गोल किया. इसके बाद अरूण साहनी ने 16वें और 34वें मिनट में गोल दागे. वहीं, चंडीगढ़ के लिए एकमात्र गोल रमन ने 51वें मिनट में किया.
आपको बता दें कि तीसरे और चौथे स्थान के प्लेआफ मुकाबले में ओडिशा ने हरियाणा को 3-2 से हराया.
BJP के सारे दिग्गजों को दिख रहा बस उत्तर प्रदेश! दिसंबर में ‘मिशन यूपी’ पर पीएम मोदी
ADVERTISEMENT