UP Weather Updates, IMD Weather Alert : सावन का महीना अब खत्म होने को है पर मॉनसून की बारिश अभी जोर-शोर से जारी है. पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. लगातार बारिश एक तरफ किसानों के लिए खुशियां लेकर आया है तो वहीं दूसरी तरफ कई जिलों में आई बाढ़ ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है. वहीं कई जगहों पर बारिश आफत बनकर टूट रही है. जगह-जगह जलजमाव की स्थितियां देखने को मिल रही है. इस बीच मौसम को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के पहले उत्तर प्रदेश में जमकर मौसम मेहरबान रहेगा. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. यूपी में 13-14 अगस्त को अनेक स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है और कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में 13 अगस्त से 16 अगस्त तक अनेक जगहों पर बारिश और गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी. इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की है.
13 अगस्त को इन जिलों में होगी बारिश
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाज़ीपुर मऊ, बलिया, देवरिया, मथुरा, हाथरस, कासगंज एटा, आगरा, फिरोज़ाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झाँसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में।
14 अगस्त इन जिलों के लिए यलो अर्लट जारी
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, वाज़ीपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया एवं आसपास इलाकों में
ADVERTISEMENT