UP: सब्जियों की कीमत आसमान पर, पढ़िए चंदौली, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ से ग्राउंड रिपोर्ट

उदय गुप्ता

• 03:59 PM • 13 Oct 2021

एक ऐसे समय में जब डीजल और पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं, सब्जियों की कीमतों में भी भारी उछाल आ चुका है. सब्जियों…

UPTAK
follow google news

एक ऐसे समय में जब डीजल और पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं, सब्जियों की कीमतों में भी भारी उछाल आ चुका है. सब्जियों की कीमत पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते तकरीबन डेढ़ गुनी बढ़ गई हैं और कई सब्जियों के दाम तो करीब 2 गुने तक बढ़ गए हैं. जिसकी वजह से आम लोगों के किचन का बजट प्रभावित हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

सब्जी की बढ़ी कीमतों पर यूपी के कई जिलों से यूपी तक पेश कर रहा है यह खास ग्राउंड रिपोर्ट.

चंदौली में डेढ़ से दोगुनी महंगी हुईं सब्जियां

उत्तर प्रदेश के चंदौली के दीनदयाल नगर स्थित सब्जी मंडी में इन दिनों सब्जी की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. पिछले एक हफ्ते की तुलना में प्याज, टमाटर, गोभी, लौकी, तोरई, परवल, भिंडी, खीरा, गाजर, बैगन आदि सब्जियों की कीमतें डेढ़ से दोगुनी हो गई हैं.

यहां के दुकानदारों का कहना है कि सब्जियों की कीमत पिछले दिनों लगातार हुई बारिश की वजह से बढ़ रही है क्योंकि लगातार बारिश के कारण सब्जियां खेतों में ही खराब हो गई थीं. नई सब्जी आने में अभी कम से कम एक से डेढ़ महीने का समय लगेगा.

ऐसे में दुकानदारों का मानना है कि आवक कम होने के चलते सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं सब्जियों के दाम बढ़ने की वजह से आम लोगों के किचन का बजट भी बिगड़ गया है. लोगों का कहना है कि सब्जी महंगी होने की वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है.

चंदौली के दीनदयाल नगर सब्जी मंडी के आढ़ती कला प्रसाद सोनकर ने बताया, “सब्जियों के दाम करीब डेढ़ गुना बढ़ गए हैं, जिसकी वजह लगातार हुई बारिश है. बारिश होने की वजह से सब्जियां गल गईं, इसलिए दाम बढ़ गए.”

उन्होंने आगे बताया, “पिछले हफ्ते नैनुवा 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, आज उसका रेट 30 रुपये से 32 रुपये प्रति किलो हो गया है. टमाटर 30-32 रुपये प्रति किलो बिक रहा था जो 50-60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. लौकी 15 रुपये किलो बिक रही थी आज वह 30 रुपये प्रति किलो बिक रही है.”

हरी सब्जियों के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं. बिक्री में भी कमी आई है. कोरोना से उपजी आर्थिक संकट के बीच महंगी सब्जी खरीदने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग अब घर के लिए पूरी सब्जी नहीं खरीद पा रहे हैं. कम सब्जियों से ही लोगों को काम चलाना पड़ रहा है.

वहीं, मंडी में सब्जी खरीदने आए राजेश कुमार सिंह ने कहा, “पिछले एक हफ्ते के अंदर सब्जियों के दाम 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए हैं. पहले जो भी सब्जी हम लोग 20 रुपये की लेते थे अब वह 40- 50 रुपये की मिल रही है. इससे हमारे घर के बजट पर बहुत असर पड़ रहा है. महंगाई हम लोगों को बहुत परेशान कर रही है.”

दानिश नाम के एक अन्य स्थानीय युवक ने बताया, “पहले के मुकाबले सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं. आम आदमी के लिए सब्जी खरीदना बहुत मुश्किल हो रहा है. रोज कमाने खाने वाले आदमी के लिए महंगी सब्जी खरीदना बहुत मुश्किल हो गया है. ऐसे में सरकार को कदम उठाने चाहिए कि सब्जियों के दाम कम करें, ताकि आम आदमी को तकलीफ ना हो.”

प्रयागराज में सब्जियों के बढ़े दाम

संगम नगरी प्रयागराज में भी सब्जियों की महंगाई ने शहर वासियों को परेशान कर रखा है. सब्जियों के दामों में अचानक उछाल आ गया है. इस वक्त मंडियों में हरी सब्जियां जैसे कि टमाटर, हरा धनिया, हरा प्याज, पालक, फूल गोभी, घीया, टिंडा की बढ़ी हुई कीमतें लोगों की जेब पर कैंची चला रही हैं.

यहां के दुकानदारों और लोगों का मानना है कि डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों के कारण महंगे ट्रांसपोर्टेशन की वजह से इन सब्जियों के दाम बढ़े हैं.

इस बीच, जो टमाटर लोग एक से दो किलो लेते थे आज वो पाव भर या आधा किलो से ही काम चला रहे हैं. सर्दियों में 20 रुपये के भाव मिलने वाला टमाटर मंडियों में 60 रुपये से 80 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रहा है.

सब्जियों की कीमतों का मेरठ में क्या है हाल?

मेरठ में भी लगातार सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले एक हफ्ते में सबसे ज्यादा टमाटर और प्याज के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. मेरठ की सदर बाजार सब्जी मंडी में लोगों का कहना है कि लगभग एक हफ्ते में टमाटर और प्याज के दाम करीब दोगुने हो गए हैं.

एक सप्ताह पहले जहां टमाटर के दाम 20 से 25 रुपये प्रति किलो थे अब वो 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. यही हाल प्याज का भी है. प्याज एक हफ्ते पहले 30 रुपये प्रति किलो बिक रही थी, अब प्याज 50 से 60 रुपये प्रति किलो के आसपास बिक रही है. जिले में लोग महंगाई से लगातार परेशान हैं और उनका कहना है कि सब्जियों के साथ-साथ पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम भी बढ़ रहे हैं, जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.

जब हमने इस बारे में मंडी के दुकानदार से बात की तो उन्होंने बताया है कि एक हफ्ते में टमाटर और प्याज के दाम करीब दोगुने हो चुके हैं, जिससे उनकी दुकानदारी पर असर पड़ रहा है और सब्जी कम बिक रही है. त्योहारी सीजन में लोगों के खर्च पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाते हैं तो वहीं रही-सही कसर महंगाई और सब्जियों के बढ़े दामों ने पूरी कर दी है.

वाराणसी में भी महंगी हुईं सब्जियां

वाराणसी में भी पिछले 10 दिनों में सब्जियों के दाम करीब डेढ़ से दोगुने हो गए हैं. जिससे लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है.

ऐसे में त्योहारों के मौके पर लोग दूसरी खरीदारी में कटौती कर रहे हैं. वहीं, दुकानदार पहले से बिक्री और आमदनी आधी हो जाने की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि लोग सिर्फ जरूरत भर की ही चीजों को खरीद रहे हैं.

वाराणसी के फुटकर बाजार में सब्जियों के भाव प्रति किलो के हिसाब से इस प्रकार हैं-

  • प्याज- 30 से बढ़कर 50 रुपये प्रति किलो

  • टमाटर- 40 से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो

  • शिमला मिर्च- 60 से बढ़कर 120 रुपये प्रति किलो

  • बैगन- 40 से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो

  • बोड़ा- 40 से बढ़कर 80 रुपये प्रति किलो

  • भिंडी- 40 से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो

  • गाजर- 60 से बढ़कर 80 रुपये प्रति किलो

  • खीरा- 30 से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो

  • धनिया- 100 से बढ़कर 400 रुपये प्रति किलो

(चंदौली से उदय गुप्ता, प्रयागराज से पंकज श्रीवास्तव, मेरठ से उस्मान चौधरी, वाराणसी से रोशन जायसवाल के इनपुट्स के साथ )

    follow whatsapp