UP Weather Update: उत्तर प्रदेश का मौसम इस समय गजब ही चल रहा है. प्रदेश के कुछ जिलों में तो बारिश हो रही है तो वहीं कुछ जिलों में एक बूंद तक नहीं पड़ रही. कभी तेज गर्मी महसूस होती है तो कभी तापमान सामान्य रहता है. मगर अब मौसम विभाग ने यूपी के वेदर को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल यानी 14 अगस्त और 15 अगस्त के दिन यूपी के कई जिलों में बारिश पड़ सकती है. मौसम विभाग ने खासकर पश्चिम यूपी में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
ADVERTISEMENT
पश्चिम यूपी के लिए 14-15 अगस्त के लिए IMD अलर्ट
मौसम विभाग का अनुमान है कि 14 अगस्त यानी आज यूपी के कई हिस्सों में काले बादल के साथ बिजली चमक सकती है. इसी के साथ बारिश भी पड़ सकती है. माना जा रहा है कि आज और कल मौसम में परिवर्तन के कारण यूपी का तापमान भी गिर सकता है.
इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो पश्चिम यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं जिलों में बिजली-बादल और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
यहां भी हो सकता है मौसम में बड़ा परिवर्तन
हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, गौरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, संतकबीरनगर, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद और झांसी में भी बिजली चमकने के साथ बारिश भी हो सकती है.
ADVERTISEMENT