UP Weather Forecast : यूपी समेत कई राज्यों में तापमान में गिरावट आने के साथ ही ठंड बढ़ गई है. उत्तर भारत समेत समूचे यूपी में कड़कड़ाती ठंड का असर दिखाने लगा है. राजधानी लखनऊ समेत यूपी के अन्य जिलों में ठिठुरन लगातार बढ़ रही है. इसके चलते सुबह ठंड और कोहरे का सितम देखने को मिल रहा है. अब मौसम विभाग ने ताजा अलर्ट जारी किया है, जिसमें बताया गया कि अगले कुछ दिनों तक ठंड बढ़ने के आसार हैं. वहीं, यूपी के प्रमुख जिलों में आज यानी बुधवार को क्या तापमान रहेगा, इससे जानने के लिए यहां आप क्लिक करें. यूपी में शीतलहर को देखते हुए लखनऊ, गाजियाबाद समेत कई जिलों के स्कूलों की टाइमिंग को बदल दिया गया है. लखनऊ में कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालयों का समय 31 दिसंबर तक सुबह 10:00 से 3:00 बजे तक कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि मौसम वैज्ञानिक डॉ, दानिश ने बताया कि 2 दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश में ठंड रहेगी. रात में घना कोहरा भी देखने को मिलेगा और सुबह होते होते गलन भी थोड़ी बढ़ जाएगी.
मौसम विभाग के अनुसार, जैसे-जैसे सुबह का समय बीतता जाएगा वैसे-वैसे गर्माहट महसूस होने लगेगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेगा. डॉक्टर दानिश ने आगे बताया कि इस बीच यूपी का सबसे ठंडा शहर सोनभद्र चुर्क क्षेत्र आंका गया है. जहां 7.5 डिग्री सेंटीग्रेड का तापमान देखने को मिला. वहीं, बिजनौर जिला के नजीबाबाद में भी 7.5℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. डॉक्टर दानिश ने आगे जानकारी साझा करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में आगामी 2 दिन तक इसी तरीके की ठंड बनी रहेगी. अगले 2 दिनों के बाद तापमान बढ़ेगा और अच्छी बात यह रहेगी कि इन दिनों के दरमियां सूरज दोपहर में निकलता रहेगा. आम जनमानस को सुबह के कोहरे के बाद धूप सेकने को मिलेगा.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दानिश ने यह भी बताया कि आगामी 2 दिनों में जो थोड़ी ठंड पड़ेगी और जो कोहरे की चादर से मौसम ढक जाएगा. उससे किसानों को ज़्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि कुहासा के बाद धूप भी निकलेगी. ऐसे में फसल नुकसान नहीं होगा. डॉक्टर दानिश ने बताया कि आने वाले 10 दिन दिनों तक दिन का सबसे अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहेगा.
वहीं रात में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहेगा. 23 दिसंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बादल बनेंगे. जिसके चलते बदली देखी जा सकती है लेकिन राहत की बात यह रहेगी कि बादल बनने से बारिश नहीं होगी. वहीँ 24 दिसंबर को बदली कम होने लगेगी. बादल की घटा छठ जाएगी हालांकि ठंड के मौसम में हवा गिरफ्तार ज्यादा नहीं रहेगी.
काशी: ‘भगवान को भी लगी ठंड’, शीतलहर से बचाने के लिए मूर्तियों को पहनाए गए ऊनी कपड़े
ADVERTISEMENT