कानपुर की छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति विनय पाठक (Vinay Pathak) की गिरफ्तारी जहां यूपी एसटीएफ के लिए पहेली बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ विनय पाठक अभी भी कानूनी दांवपेच आजमाने में जुटे हुए हैं. यूपी एसटीएफ को हाल ही में भेजा गया बीमारी का मेल इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है.
ADVERTISEMENT
बीते मंगलवार को हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने विनय पाठक की जमानत याचिका को खारिज करते हुए राहत देने से इंकार कर दिया. लखनऊ के इंदिरा नगर थाने में दर्ज बंधक बनाकर रंगदारी वसूली की एफआईआर में विनय पाठक नामजद आरोपी हैं.
एफआईआर में दूसरे आरोपी अजय मिश्रा को यूपी एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अब विनय पाठक की तलाश की जा रही है.
विनय पाठक की तलाश में यूपी एसटीएफ की टीमें उनके करीबियों पर नजर बनाई हुई हैं. सर्विलांस के जरिए टोह लेने की कोशिश की जा रही है. मगर विनय पाठक ने 3 दिन पहले केस के जांच अधिकारी को कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के अधिकारिक मेल आईडी से एक मेल भेजा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह बीमार है और इलाज करा रहे हैं. यूपी एसटीएफ ने भी ईमेल में पूछ लिया कि क्या बीमारी है, कौन डॉक्टर इलाज कर रहे हैं, प्रिस्क्रिप्शन मेल कर दीजिए. लेकिन विनय पाठक ने यूपी एसटीएफ के इस मेल पर कोई जवाब नहीं दिया.
यूपी एसटीएफ विनय पाठक की चुप्पी को अब कानूनी दांव मान रही है. एसटीएफ के अफसरों को अंदेशा है कि विनय पाठक सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट से एक बार फिर से अरेस्ट स्टे लेने की कोशिशों में जुटे हैं.
माना जा रहा है कि विनय पाठक बीमारी का ग्राउंड बताकर और खुद के खिलाफ कोई सीधा सबूत ना होने की दलील देकर सुप्रीम कोर्ट से राहत लेने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन यूपी एसटीएफ भी अपने कानूनी दस्तावेजों को तैयार कर रही है. यूपीएसटीएफ के लिए विनय पाठक की गिरफ्तारी बेहद जरूरी हो गई है, क्योंकि विनय पाठक की गिरफ्तारी से ही विश्वविद्यालय में ठेके के कमीशन की पूरी कड़ी सामने आ सकेगी.
सरकार किसी की भी रही हो, VC की कुर्सी नहीं छूटी! जानिए विनय पाठक के नेटवर्किंग की कहानी
ADVERTISEMENT