Vinesh Phogat Disqualification Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की उम्मीदों को तब बहुत बड़ा झटका लगा. जब महिला कुश्ती के 50 किग्रा के फाइनल में पहुंचने के बाद भारत की विनेश फोगाट ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई हो गई. इसके बाद विनेश को डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वहीं महिला कुश्ती के फाइनल से पहले डिसक्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट की पहली तस्वीर सामने आई है.
ADVERTISEMENT
सामने आई पहली तस्वीर
फाइनल मुकाबले में से पहले डिसक्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें भारतीय पहलवान के साथ इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा भी नजर आ रही हैं. पीटी उषा भारत की स्टार रेसलर विनेश से मुलाकात करने पहुंचीं और उनका हाल जाना. भारतीय फैंस के लिए उस समय दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई जब फाइनल मुकाबले से कुछ घंटों पहले भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई कर दिया गया. विनेश फोगाट को तय कैटेगरी में सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से पेरिस ओलिंपिक से बाहर होना पड़ा.
भारत के लिए आई थी बुरी खबर
विनेश फोगाट से मिलने के बाद पीटी उषा ने कहा, "विनेश की अयोग्यता बहुत चौंकाने वाली है. मैं कुछ समय पहले ओलंपिक गांव पॉलीक्लिनिक में विनेश से मिली थी और उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ, सरकार और पूरे देश के समर्थन का आश्वासन दिया. हम विनेश को सभी मेडिकल और भावनात्मक मदद उपलब्ध कर रहे हैं. वहीं भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि, 'मुझे सुबह फोन आया और मुझे बताया गया कि विनेश फोगट का वजन 100 ग्राम अधिक है. मैंने अधिकारियों से विनेश को कुछ समय और थोड़ी छूट देने का अनुरोध किया, लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया. पूरा देश स्वर्ण पदक की उम्मीद कर रहा था, लेकिन उसे उसके वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया. मुझे उम्मीद है कि भगवान उसे शक्ति देंगे और पूरा देश उसके साथ है.'
ADVERTISEMENT