Vinesh Phogat News: पेरिस ओलंपिक 2024 से बुधवार को एक दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई. बता दें कि भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाए जाने के कारण ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया. इस खबर के बाहर आने से हर कोई स्तब्ध है. खबर पर विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा है. इस बीच विनेश फोगाट को लेकर एक ताजा अपडेट सामने आया है. खबर मिली है कि डीहाइड्रेशन (शरीर में पानी की कमी) के कारण विनेश की तबीयत बिगड़ी, जिसके चलते वह बेहोश हो गईं. अब उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी ने की पीटी उषा से बात
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से बात की और उनसे इस मुद्दे और विनेश की हार के बाद भारत के पास मौजूद विकल्पों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी मांगी. उन्होंने उनसे विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों का पता लगाने के लिए कहा है. उन्होंने पीटी उषा से यह भी आग्रह किया कि अगर इससे विनेश को मदद मिलती है तो वह अपनी अयोग्यता के संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराएं.
पीएम मोदी ने विनेश को लेकर ये कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि वह भारत का गौरव हैं और उन्हें मजबूती से वापसी करनी है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'विनेश आप चैंपियनों में चैंपियन हो. आप भारत का गौरव हो और हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हो. आज के झटके से दुख पहुंचा है. काश मैं शब्दों में बता पाता कि इस समय कितना मायूस हूं, लेकिन मुझे पता है कि आप फिर वापसी करोगी. चुनौतियों का डटकर सामना करना आपके स्वभाव में है. मजबूती से वापसी करो. हम सभी आपके साथ हैं.'
ADVERTISEMENT