Atul Subhash News Update: जौनपुर की निकिता सिंघानिया नामक युवती से शादी करने वाले अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में जान दे दी. अतुल की ओर से उठाए गए इस कदम की हर तरफ चर्चा है. मालूम हो कि अपनी मौत से पहले अतुल ने 23 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी, सास, साले और पत्नी के अंकल पर गंभीर आरोप लगाए. अतुल ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को दहेज प्रताड़ना, हत्या की कोशिश, घरेलू हिंसा और अप्राकृतिक सेक्स जैसे फर्जी मामलों में फंसाकर परेशान किया गया. इस समय अतुल सुभाष का यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
अतुल पर था अननैचुरल सेक्स का आरोप
आपको बता दें कि अतुल ने नोट में पूरी एक लिस्ट दी है, जिसमें कथित झूठे आरोपों का जिक्र है. इसमें एक आरोप अननैचुरल सेक्स यानी अप्राकृतिक संबंध का भी है. अतुल ने अपने नोट में लिखा है कि यह हास्यास्पद आरोप है. अतुल ने लिखा है कि 'हमारे बेडरूम की बातें पब्लिक नहीं होनी चाहिए, लेकिन लीगल संदर्भ के लिए यह बताना जरूरी है कि पत्नी ने बिना किसी सबूत के ये आरोप लगाए हैं.'
अतुल ने दी ये सफाई, उल्टा लगाया ये आरोप
बता दें कि नोट के अलावा अतुल ने डेढ़ घंटे का जो वीडियो बनाया है, उसमें ही उन्होंने अपने शारीरिक संबंध को लेकर बयान दिया है. अतुल ने वीडियो में कहा. "मुझे नहीं पता मैंने कौनसा अननेचुरल सेक्स किया. अननेचुरल सेक्स तो छोड़िए मेरे और पत्नी के बीच बीते छह महीने से नेचुरल सेक्स भी नहीं हुआ. इसका कारण है यह है कि मेरी पत्नी चार-चार दिन तक नहाती नहीं थी. इसके अलावा भी अतुल ने अपने वीडियो में कई सनसनीखेज बातें कही हैं. जिसे आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं.
नीचे शेयर किए गए वीडियो में देखिए अतुल ने और क्या-क्या बताया:
ADVERTISEMENT