UP में बारिश से अचानक बदला मौसम! क्या दशहरा से पहले पड़ेगी स्वेटर पहनने की जरुरत? IMD ने ये बताया

हर्ष वर्धन

17 Oct 2023 (अपडेटेड: 17 Oct 2023, 07:20 AM)

उत्तर प्रदेश में सोमवार देर शाम अचानक मौसम ने करवट ले ली. दरअसल, सूबे के कई इलाकों का मौसम एकदम बदल गया और बारिश होने लगी. मालूम हो कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आया पश्चिमी विक्षोभ यूपी में सक्रिय हो गया है और इसी कारण सोमवार शाम को आंधी के साथ बारिश हुई.

UPTAK
follow google news

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में सोमवार देर शाम अचानक मौसम ने करवट ले ली. दरअसल, सूबे के कई इलाकों का मौसम एकदम बदल गया और बारिश होने लगी. मालूम हो कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आया पश्चिमी विक्षोभ यूपी में सक्रिय हो गया है और इसी कारण सोमवार शाम को आंधी के साथ बारिश हुई जो मंगलवार तक जारी रहेगी. बारिश की वजह से सुबह, शाम और रात को तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. अब ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि यूपी में पूरी तरह से ठंड कब आएगी? इसे जानने के लिए यूपी तक ने लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश से खास बातचीत की. खबर में आगे जानिए उन्होंने क्या बताया?

यह भी पढ़ें...

मोहमाद दानिश ने हमें बताया, “अभी बारिश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से देखने को मिली है. 17 अक्तूबर के बाद से अगले एक सप्ताह से 10 दिन तक आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बेच रहेगा. न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इस दौरान गुलाबी ठंड रहेगी.”

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुमान के अनुसार, अक्तूबर के महीने में सूबे में गुलाबी ठंड जैसा ही मौसम रहेगा. यानी कि यह कहा जा सकता है कि अक्तूबर के महीने में फिलहाल स्वेटर पहनने वाली ठंड नहीं पड़ेगी. मगर मौसम का कुछ नहीं कहा जा सकता है, हो सकता है अक्तूबर से अंत में स्वेटर निकालने की जरूरत पड़ जाए. मगर इसके आसार अभी कम नजर आ रहे हैं.

    follow whatsapp