Jyoti Maurya: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. दरअसल आलोक ने अपनी पत्नी ज्योति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें से एक आरोप भ्रष्टाचार का भी है. अब इन मामलों की जांच गृह विभाग द्वारा करवाई जा रही है. इसी बीच खबर आ रही है कि जांच कमेटी के सामने आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य, दोनों पहुंचे हैं.
ADVERTISEMENT
बता दें कि ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य को जांच कमेटी के सामने बुलाया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान आलोक मौर्य ने जांच कमेटी के सामने कहा कि उसके पास ज्योति के खिलाफ कई ठोस सबूत हैं. इसके बाद जांच कमेटी ने 20 दिन के अंदर सबूत पेश करने का समय आलोक को दिया है.
ज्योति भी पहुंची जांच कमेटी के सामने
बता दें कि पीसीएस अधिकारी ज्योति भी अचानक जांच कमेटी के सामने पहुंची हैं. ज्योति ने अपना बयान महिला मजिस्ट्रेट के सामने वीडियोग्राफी के जरिए कराए जाने का फैसला किया है. जांच अधिकारी अपर आयुक्त प्रशासन अमृतलाल के मुताबिक, आलोक मौर्य 28 अगस्त को जांच कमेटी के सामने फिर से पेश होंगे और कई सारे सबूत पेश करेंगे.
आलोक ने लगाए ज्योति के खिलाफ ये आरोप
आपको बता दें कि आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी ज्योति पर हर महीने 5 से 6 लाख की अवैध वसूली का आरोप लगाया है आलोक का यह भी आरोप है कि पीसीएस अफसर बनने के बाद ज्योति ने कई मकान और फ्लैट खरीदे हैं.
आलोक ने सौंपी 32 पन्ने की डायरी
मिली जानकारी के मुताबिक, आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्य के खिलाफ कई सबूत जमा करवाए हैं. इसमें 32 पन्ने की डायरी भी शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, इस डायरी में 33 करोड़ से अधिक का लेन-देन का ब्योरा दर्ज है. आलोक का आरोप है कि ज्योति ने पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार किया है.
दहेज उत्पीड़न और धमकी केस की जांच नहीं करेगी कमेटी
आपको बता दें कि आलोक ने अपनी पत्नी ज्योति के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. मगर इस मामले की जांच कमेटी नहीं करेगी. जांच कमेटी सिर्फ भ्रष्टाचार के आरोपों पर ही जांच करेगी.
आपको बता दें कि ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच विवाद उस वक्त सुर्खियों में आया था जब आलोक ने ज्योति के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे. आलोक का आरोप था कि उन्होंने ज्योति को पढ़ाने और अधिकारी बनाने के लिए काफी मेहनत की. मगर अधिकारी बनते ही ज्योति उनसे दूर हो गई और उसके संबंध एक अन्य अधिकारी मनीष दुबे के साथ हो गए. इसी के साथ आलोक ने मनीष और ज्योति के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था.
ADVERTISEMENT