UP मदरसा बोर्ड की हुई अहम बैठक में कौन-कौनसे प्रस्ताव रखे गए?

आशीष श्रीवास्तव

22 Dec 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 08:57 AM)

उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की मंगलवार को एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में कौन-कौनसे प्रस्ताव रखे गए, इसे आप अलगी स्लाइड्स में जानिए. बता…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की मंगलवार को एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में कौन-कौनसे प्रस्ताव रखे गए, इसे आप अलगी स्लाइड्स में जानिए.

बता दें कि बैठक में बोर्ड के सदस्य कमर अली ने सूबे के मदरसों की छुट्टी शुक्रवार की जगह रविवार को करने का प्रस्ताव रखा.

इसके अलावा मदरसा बोर्ड को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने की बात कही गई.

मान्यता और गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स और साइंस सब्जेक्ट अनिवार्य रूप से पढ़ाए जाने की भी प्रस्ताव रखा गया. अभी ये सब्जेक्ट्स वैकल्पिक रूप से पढ़ाए जा रहे हैं.

इसके साथ ही मदरसों में इन सभी सब्जेक्ट्स को पढ़ाने के लिए अलग-अलग टीचरों की व्यवस्था किए जाने का भी प्रस्ताव लाया गया.

वहीं, मदरसों में समान ड्रेस कोड लागू किए जाने का भी प्रस्ताव रखा गया.

मदरसों के शिक्षकों-कर्मियों के निलंबन, निष्कासन और अपील के संबंध में सभी के हितों को सुरक्षित किए जाने के लिए नियम बनाए जाने का प्रस्ताव पेश किया गया.

मदरसों का एक एकेडमिक कैलेंडर और विंटर वेकेशन की व्यवस्था किए जाने का प्रस्ताव भी लाया गया.

uptak.in पर अन्य खबरें यहां पढ़ें

    follow whatsapp