Poonam Pandey Death News: अचानक सामने आई मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर ने उनके फैंस का दिल तोड़कर रख दिया है. पूनम के चाहने वाले इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि वह अब इस दुनिया को छोड़कर चली गई हैं. सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा तेज है कि अभी तीन दिन पहले पूनम ने इंस्टाग्राम पर अपनी गोवा ट्रिप का एक वीडियो शेयर किया और अचानक उनकी मौत कैसे हो गई? वहीं, पूनम के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी मौत की वजह पता चल गई है.
ADVERTISEMENT
इस बीमारी से हुई पूनम की मौत
पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शुक्रवार को पोस्ट शेयर कर कहा गया, "आज की सुबह हम सब के लिए बहुत मुश्किल भरी है. इस बात की जानकारी देते हुए हमें दुख हो रहा है कि हम सब की चहेती पूनम की सर्वाइकल कैंसर के चलते मौत हो गई है. पूनम से जो भी मिला उसे उन्होंने हमेश प्यार दिया. इस दुखद समय में हम फैंस से प्राइवसी की रिक्वेस्ट करते हैं."
क्या होता है सर्वाइकल कैंसर?
सर्वाइकल कैंसर, सर्विक्स में होने वाला गंभीर प्रकार का कैंसर माना जाता है. सर्विक्स गर्भाशय का सबसे निचला भाग होता है, जो योनि से जुड़ता है. सर्वाइकल कैंसर के अधिकतर मामले ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) के संक्रमण के कारण होते हैं. एचपीवी एक आम वायरस है, जो सेक्स के दौरान एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है.
कैसे बचें सर्वाइकल कैंसर से?
सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं- जैसे एचपीवी के खिलाफ टीका लगवाएं. एचपीवी के संक्रमण को वैक्सीनेशन और आधुनिक स्क्रीनिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रोका जा सकता है. इसकी वैक्सीन 9 से 26 साल की लड़कियों के लिए उपलब्ध है. साथ ही इससे बचने के लिए धूम्रपान न करने की अपील की जाती है.
ADVERTISEMENT