CSK IPL 2023 Champion: एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2023 का खिताब जीत लिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को CSK ने डकवर्थ लुईस सिस्टम से पांच विकेट से हरा दिया. अब इसी के साथ CSK संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार आईपीएल चैंपियन बनने वाली टीम बन गई है. आपको बता दें कि मैच खत्म होने के बाद मैदान पर एक रोचक दृश्य देखने को मिला. इस दौरान CSK के खिलाड़ी दीपक चाहर ने अपने कप्तान से ऑटोग्राफ मांगना चाहा, लेकिन धोनी ने मना कर दिया. खबर में आगे जानिए फिर क्या-क्या हुआ?
ADVERTISEMENT
दरअसल, मूल रूप से आगरा के रहने वाले CSK के खिलाड़ी दीपक चाहर ने एमएस धोनी से अपनी जर्सी पर ऑटोग्राफ मांगा. दीपक चाहर की इस डिमांड के बाद एमएस धोनी ने ऑटोग्राफ देने से मना कर दिया. इस बीच कानपुर निवासी BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मौके पर आए तो एमएस धोनी ने उन्हें बताया कि चाहर उनका ऑटोग्राफ मांग रहे हैं. फिर ये सब सुनने के बाद शुक्ला हंसने लगे. इसके बाद आखिरकार धोनी ने चाहर की जर्सी पर ऑटोग्राफ दे ही दिया.
धोनी-शुक्ला के बीच क्या बातचीत हुई?
आपको दें कि मैच की शुरुआत में ही दीपक चाहर ने GT के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का कैच ड्रॉप कर दिया था. अब धोनी के हाव-भाव को देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जब राजीव शुक्ला मौके पर आए थे तब CSK के कप्तान ने उनसे कहा होगा कि दीपक ने कैच ड्रॉप किया था और अब यह ऑटोग्राफ मांग रहा है! हालांकि मस्ती-मजाक के बाद धोनी ने चाहर को ऑटोग्राफ दे दिया था.
जडेजा की करिश्माई बल्लेबाजी की बदौलत जीती CSK
आपको बता कि CSK को आखिरी दो ओवर में 22 रन चाहिए थे. मोहम्मद शमी ने 14वें ओवर में केवल आठ रन दिए. आखिरी छह गेंद में 13 रन चाहिए थे. पहली चार गेंद में तीन ही रन बने और आखिरी दो में 10 रन चाहिए थे. तब जडेजा ने छक्का और चौका लगाकर चेन्नई को चैंपियन बना दिया.
ADVERTISEMENT