2-3 मिनट में ही कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा 12 फीट पानी! दिल्ली हादसे की पूरी कहानी

यूपी तक

28 Jul 2024 (अपडेटेड: 28 Jul 2024, 11:08 AM)

UP News: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के RAU'S IAS स्टडी सेंटर में जो हुआ, उसने सभी को हिला कर रख दिया है. अब इस हादसे की जो कहानी सामने आई है, उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

Delhi coaching news

Delhi coaching news

follow google news

UP News: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के RAU'S IAS स्टडी सेंटर में जो हुआ, उसने सभी को हिला कर रख दिया है. इस हादसे में 3 छात्र, जिसमें 2 लड़कियां भी शामिल हैं, उनकी जान चली गई है. हादसा क्यों और कैसे हुआ? अब ये जांच का विषय है. मगर अब इस हादसे की जो कहानी सामने आई है, उसे जान आप भी हैरान रह जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

RAU'S IAS स्टडी सेंटर के बेसमेंट में लाइब्रेरी स्थित थी. इस लाइब्रेरी में अक्सर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र पढ़ते थे. मगर शायद ही किसी को अंदाजा रहा होगा कि यहीं 3 मासूम जान मौत की भेंट चढ़ जाएंगी. अब इस हादसे में बचे छात्रों ने हादसे का दिल दहलाने वाला मंजर बताया है.

2-3 मिनट में ही भरा 12 फीट पानी

हादसे के समय लाइब्रेरी में मौजूद एक छात्र ने बताया, शाम 7 बजे लाइब्रेरी बंद हो गई. ऐसे में हम छात्र बाहर की तरफ निकलने की कोशिश करने लगे. मगर तभी सामने से तेज रफ्तार में पानी नीचे आने लगा. छात्र ने बताया कि जब तक अंदर पढ़ाई कर रहे छात्र लाइब्रेरी खाली करते, तब तक पानी घुटनों तक आने लगा था. 

छात्र के मुताबिक, अचानक कुछ ही पलों में पानी का बहाव काफी तेज हो गया था. ऐसे में छात्र सीढ़िया भी नहीं चढ़ पा रहे थे. इस दौरान 2 से 3 मिनट के अंदर ही करीब 12 फीट पानी लाइब्रेरी में भर गया. बाहर लोगों ने हमें यहां से निकालने के लिए रस्सियां भी फेंकी. मगर पानी इतना गंदा था कि कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. 

बता दें कि भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज का कहना है कि नाले की सफाई नहीं की गई थी, जिसकी वजह से पानी बेसमेंट में भरता चला गया और ये दुखद हादसा हो गया. उनका कहना है कि यहां के लोग यहां के विधायक से लगातार सफाई के लिए बोल रहे थे. मगर किसी ने ध्यान ही नहीं दिया.

4 मोटर पंप से निकाला गया पानी

मिली जानकारी के मुताबिक, बेसमेंट में इतना पानी भर गया था कि करीब 4 मोटर पंप से पानी निकाला गया. नीचे का फर्नीचर पानी में तैर रहा था. ऐसे में रेसक्यू टीम को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बता दें कि इस हादसे में यूपी की रहने वाली श्रेया यादव की भी मौत हुई है. छात्रा की उम्र सिर्फ 25 साल थी और उसने हाल ही में कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया था. वह सिविल सेवा की तैयारी कर रही थी.

    follow whatsapp