ADVERTISEMENT
नोएडा की एक सोसायटी में एक महिला और महिला गार्ड के बीच जमकर मारपीट हो गई.
महिला गार्ड डंडे तक निकाल ले आईं. दोनों महिला एक दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट करने लगी.
बता दें कि हाइड पार्क सोसायटी में कई दिनों से एओए के चुनाव को लेकर तनातनी बनी हुई है.
सोसायटी के लोगों ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस जांच कर रही है.
सोसायटी की महिला ने बताया कि मीटिंग चल रही थी कि तभी पूर्व एओए के कहने पर गार्डों ने निवासियों पर हमला कर दिया.
वायरल वीडियो में महिला चीखते हुए बोल रही है कि यह मेरी सोसायटी है. यहां से चले जाओं.
इस दौरान पुरुष गार्ड भी डंडे लेकर आ गए. इस घटना की वीडियो वायरल हो गई है.
ये पूरा मामला नोएडा के सेक्टर 78 हाइड पार्क सोसायटी से सामने आया है.
महिला और महिला गार्ड के बीच मारपीट की वीडियो देखकर हर कोई हैरान है.
ADVERTISEMENT