उफान पर हैं यमुना और बेतवा नदी, CM योगी ने इनसे जुड़े जिलों को अलर्ट रहने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में यमुना और बेतवा नदी के प्रवाह क्षेत्र के जनपदों में बाढ़ के दृष्टिगत अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.…

UPTAK
follow google news

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में यमुना और बेतवा नदी के प्रवाह क्षेत्र के जनपदों में बाढ़ के दृष्टिगत अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि राजस्थान के कोटा बैराज व धौलपुर में पानी छोड़े जाने के कारण उत्तर प्रदेश में यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, वहीं बीते कुछ दिनों में मध्य प्रदेश में हुई तेज बारिश से बेतवा नदी उफान पर है.

यह भी पढ़ें...

ऐसे में आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, बांदा, प्रयागराज, मथुरा और मिर्जापुर जिलों बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए गांवों और शहरों में लोगों की सुरक्षा के लिए व्यवस्थित इंतजाम कर लिए जाएं.

देर रात स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ/पीएसी तथा आपदा प्रबंधन की टीमें 24×7 एक्टिव मोड में रहें. आपदा प्रबंधन मित्र, सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों की आवश्यकतानुसार सहायता ली जानी चाहिए. जिलाधिकारी गण नौकाओं, राहत सामग्री आदि का प्रबंध भी कर लें. बाढ़/अतिवृष्टि से पर प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में देर न हो.

सीएम योगी ने कहा है कि प्रभावित परिवारों को हर जरूरी मदद तत्काल उपलब्ध कराई जाए. जिन गांवों में जलभराव की स्थिति बने, वहां पशुओं को अन्यत्र सुरक्षित स्थल पर शिफ्ट कराया जाए. इन स्थलों पर पशु चारे की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए. राहत कंट्रोल रूम क्रियाशील रहे.

यूपी में पिछले 10 साल में ओबीसी कोटे से कितनी नौकरी मिली? योगी सरकार ने तलब की रिपोर्ट

    follow whatsapp