फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा (Youtuber Gaurav Taneja) शनिवार को नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर अपना जन्मदिन मनाने आए थे. इस दौरान उनके चाहने वालों का सैलाब ऐसा उमड़ा कि मेट्रो स्टेशन के नीचे अफरा-तफरी मच गई, जिस वजह से मेट्रो के नीचे आसपास जाम लग गया. इस दौरान मेट्रो कर्मचारियों को और यात्रियों को परेशानियों से जूझना पड़ा. धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में नोएडा पुलिस (Noida Police) ने यूट्यूबर गौरव तनेजा को पहले हिरासत में लिया फिर बाद में गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT
दरअसल, इंस्टाग्राम के माध्यम से गौरव तनेजा ने अपने फैंस को बताया था कि आज वह फैंस के बीच नोएडा मेट्रो में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. जिसके बाद हजारों की संख्या में भीड़ सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर पहुंच गई.
अपने चहेते यूट्यूबर को देखने की चाहत में भीड़ के बीच भगदड़ मच गई. हालांकि, किसी तरह का हताहत नहीं हुआ. इस दौरान भगदड़ की सूचना मिलते ही नोएडा थाना सेक्टर-49 पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया.
अचानक हुई भीड़ के कारण मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं मेट्रो कर्मचारियों को भी दिक्कतें हुईं. दरअसल, मेट्रो स्टेशन के नीचे गौरव तनेजा के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए टोकन बांटे जा रहे थे. जिस कारण रोड ब्लॉक होने की नौबत आ गई.
हालांकि सूचना के बाद थाना सेक्टर-49 थाना प्रभारी अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और भीड़ को किसी तरह शांत कराया. चूंकि, जिले में धारा 144 लागू है. ऐसे में धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में यूट्यूबर गौरव तनेजा को पुलिस ने पहले हिरासत में लिया फिर 2 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया.
अमरनाथ: बादल फटने से आई बाढ़, नोएडा के दो श्रद्धालु लापता, कई फंसे, बचे लोगों ने ये बताया
ADVERTISEMENT