Aaj Kya Hai Viral : बाइक पर निकली थी नई नवेली दुल्हन.. सरसरा कर गड्ढे में गिरी!

यूपी तक

• 02:11 PM • 02 Jul 2023

Aaj Kya Hai Viral : बाइक पर निकली थी नई नवेली दुल्हन.. सरसरा कर गड्ढे में गिरी!

follow google news

यह भी पढ़ें...

Aaj Kya Hai Viral : यूपी के फतेहपुर जिले की पहली बारिश ने हाई वे चौड़ीकरण में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी है। ताजा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा चौराहा का है जो तालाब में तब्दील हो गया और स्थिति यह है की ज्यादातर गुजरने वाले राहगीर इसका शिकार हो रहे है। वहीं इसी स्थान का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमे बाइक सवार नई नवेली दुल्हन रोड पर भरे पानी में गिर गई जिसे राहगीरों ने दौड़कर महिला को खींचकर पानी से बाहर निकाला।इसी दौरान सड़क में बने गड्ढे में पूरा बाइक भी पानी में डूब गया। जिसे किसी तरह महिला के पति ने राहगीरों की मदद से बाहर निकाला।

Aaj Kya Hai Viral: The first rain in Fatehpur district of UP has exposed the corruption in the highway widening. The latest case is of Chaudgara intersection of Kalyanpur police station area which has turned into a pond and the situation is that most of the passers-by are falling prey to it. At the same time, a video of the same place is going viral in the social media, in which the bike rider fell into the water filled on the Nai Naveli Dulhan Road, which the passers-by ran and pulled the woman out of the water. drowned. Which was somehow pulled out by the woman’s husband with the help of passers-by.

    follow whatsapp