Azam Khan के जेल जाने के बाद अब जानिए कौन संभालेगा उनकी सियासी विरासत?

यूपी तक

• 07:30 AM • 20 Oct 2023

Azam Khan के जेल जाने के बाद अब जानिए कौन संभालेगा उनकी सियासी विरासत?

follow google news

यह भी पढ़ें...

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान एक बार फिर जेल पहुंच गए हैं. अपनी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ. 18 अक्टूबर को रामपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट ने इन तीनों को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के 5 साल पुराने मामले में तीनों को 7 साल की सजा सुनाई है. इस बीच सवाल उठता है कि यूपी की सियासत में दशकों से अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले आज़म खान के परिवार का क्या होगा? क्या आज़म परिवार की सियासी सफर यही खत्म हो गया? सवाल उठता है कि आज़ाम खान का सियासी वारिस कौन होगा और कौन रामपुर की सियासत में आज़ाम खान की पहचान को आगे बढ़ाएगा।

Senior Samajwadi Party leader Azam Khan has once again reached jail. With his wife Tanzin Fatima and son Abdullah Azam. On October 18, the MP-MLA court of Rampur sentenced these three to 7 years of imprisonment in the 5-year-old case of fake birth certificate. Meanwhile, the question arises that what will happen to the family of Azam Khan, who has had a strong hold in UP politics for decades? Has the political journey of Azam family ended here? The question arises that who will be the political heir of Azam Khan and who will carry forward the identity of Azam Khan in the politics of Rampur.

    follow whatsapp